कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने लौटाया कानपुर से सपा का टिकट, सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल नए प्रत्याशी

Uncategorized

Raju Srivastvaकानपुर: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का लोकसभा का टिकट लौटा दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने बेहद सोच-समझकर उठाया है। राजू का आरोप था कि कानपुर से उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही उन्हें वहां पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का साथ नहीं मिल रहा था। इससे खफा होकर उन्होंने अपना टिकट वापस किया है। पार्टी ने सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बना दिया है| सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल प्रदेश में दर्जा प्राप्त मंत्री है| इसी के साथ कानपुर की सपा महानगर कमिटी को भंग कर दिया गया है|

एक प्रेसवार्ता में राजू ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि नेता जी की वजह से ही इन लोगों की रोजी-रोटी चलती है। इसके बाद वह उनके दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहां के स्थानीय नेता उनकी जगह होर्डिग्स पर अपनी तस्वीर लगाते हैं। उनका आरोप था कि उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से ही उन्हें स्थानीय नेताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]