FARRUKHABAD : बीते शुक्रवार की रात राजेपुर थाना क्षेत्र के गंगा कटरी में अवैध शराब की भट्टी चलाने वालों ने वृद्व यासुद्दीन की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वृद्व के शरीर डेढ़ दर्जन से अधिक चोटें मिलीं हैं और मारपीट के दौरान वृद्व का लीवर फटने से उसकी मौत होना बतायी गयी है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
शुक्रवार की रात 55 वर्षीय रियासुद्दीन अपने खेत पर सो रहे थे। तभी रात में कुछ लोगों ने उसकी लाठी डन्डों से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी। मौके पर पहुंची फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद कोतवाली के अलावा राजेपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने सीमा विवाद को लेकर भी काफी देर इंचीटेप चला। हालांकि क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर शव को तो उठा लिया गया लेकिन काफी देर तक सीमा विवाद चलता रहा। बाद में घटना स्थल राजेपुर क्षेत्र बताया गया। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
[bannergarden id=”8″]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वृद्व रियासुद्दीन के शरीर पर डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर चोटें पायी गयीं। जिसमें पेट में ज्यादा बार किये गये। पेट में अधिक मारपीट से रियासुद्दीन का लीवर फट गया था। जिससे उसकी मौत हुई। मृतक के भतीजे पप्पू पुत्र लियाकत की तहरीर पर पुलिस ने नौगवां कैन्ट निवासी प्रवेश उर्फ नन्हकू पुत्र रामदीन, पिन्टू पुत्र हरीकिशन, जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामऔतार उर्फ पप्पू निवासी नौगवां गड्ढा सोता बहादुर पुर, रग्घू पुत्र राजेन्द्र निवासी काली मंदिर आईटीआई चौराहा के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेपुर ए के सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।