सोनू लूटकाण्ड के आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): बीते 28 अगस्त 2012 को हुई कमालगंज के सर्राफा व्यापारी सोनू वर्मा से लूटकाण्ड के तीन आरोपियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की है। वहीं कमालगंज पुलिस ने तीन अन्य शातिर अपराधियों पर गुन्डाएक्ट की कार्यवाही की है।

विदित हो कि 28 अगस्त को सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपये के जेबरात व नगदी बाइक सवार बदमाशों ने लूट ली थी। जिसके आरोप में पकड़े गये राहुल राठौर पुत्र प्रबल प्रताप निवासी उसमानपुर थाना विशुनगढ़ जिला कन्नौज, सोनू पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी सौरिख, अबधेश पुत्र मलिखान जगतपुर बेबर मैनपुरी के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की है। पुलिस के अनुसार तीनो शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो क्षेत्र में गैंग बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

[bannergarden id=”8″]

वहीं पुलिस ने क्षेत्र के ही चार अपराधियों पर गुन्डाएक्ट की भी कार्यवाही की है। सीपू पाठक पुत्र सत्यप्रकाश पाठक निवासी श्रंगीरामपुर, सुनील कुमार पुत्र गजराज निवासी मकरंद नगर बसहा, छोटे पुत्र माधौ सिंह निवासी नौसारा थाना कमालगंज, मिट्ठू यादव पुत्र नुक्खा यादव निवासी बसायक पुर के खिलाफ गुन्डाएक्ट की कार्यवाही की है। चारो के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज बताये गये हैं।