पिता की बरसी की दावत में न बुलाने की रंजिश में झगड़ा, पांच घायल

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खिमशेपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में घायल पांच लोगों को लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
एक पक्ष के नंदराम फौजी पुत्र फकीरेलाल निवासी खिमशेपुर ने प्रताप पुत्र ऊधन सिंह, अनिल पुत्र ऊधन सिंह, आशू पुत्र प्रताप सिंह, आकाश पुत्र प्रताप सिंह के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
रिपोर्ट में कहा है कि वादी व वादी की पत्नी रमकादेवी व लड़की रीना, लड़का सुनील और भतीजा रामतीर्थ पुत्र मदनलाल अपनी चौपाल पर बैठे थे। तभी अभियुक्तगण एक साथ मिलकर आये और पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।

दूसरे पक्ष के प्रताप पुत्र ऊधन सिंह ने नंदराम, रामतीर्थ, सुनील, सूरज, मदनलाल के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
प्रताप का कहना है कि उनका खानापीना नहीं था। होली पर प्रताप ने अपने पिता की बरसी की थी जिसमें विपक्षियों को नहीं बुलाया था। इसीलिए यह लोग खुन्नस मानते थे। आज दिन में 12 बजे प्रताप की लड़की पूजा घर में अकेली थी। अभियुक्तगण आये और उससे गालीगलौज कर मारापीटा। अन्य लोग बचाने आये तो उन्हें भी मारापीटा।

घायल अनिल, प्रताप, आशू, मीना को मेडिकल परीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया हैं जिसमें आशू की हालत अधिक गंभीर हैं।