सचिन के टिकट पर सपा में सियासत, याद दिलाया जिलापंचायत चुनाव

Uncategorized

Can Gif4FARRUKHABAD: सपा नेतृत्व द्वारा मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव को लोकसभा चुनाव के लिये प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही सियासत गर्मा गई है। फर्रुखाबाद संसदीय सीट से घोषित किए गए सपा प्रत्याशी का पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया है। विरोध की पहली आवाज अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से आयी है। विगत जिलापंचायत चुनाव में सचिन की मां की भूमिका को याद दिलाकर उनकी पार्टी प्रतिबद्धता पर प्रश्‍न चिन्‍ह लगाये गये हैं।

विदित है कि बुधवार को ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा फर्रुखाबाद संसदीय सीट से सचिन यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वे सरकार में राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र हैं। अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशनपाल सिंह यादव ने कहा है कि फर्रुखाबाद से घोषित किए गए प्रत्याशी सचिन यादव की मां ने जिला पंचायत फर्रुखाबाद की सदस्य होने के बाद भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में स्वयं प्रत्याशी होने के उपरांत अपने लिए वोट न करके बसपा प्रत्याशी को वोट दिया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी से विमुख होकर बसपा का साथ दिया। उन्होंने कहा है कि सपा नेतृत्व ने बिना जांच पड़ताल किए जल्दबाजी में फर्रुखाबाद संसदीय सीट से सचिन यादव को प्रत्याशी बनाने का जो फैसला लिया है, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में गहरा रोष व्याप्त है। पार्टी के साथ दगा करने वाले ऐसे प्रत्याशी को किसी भी कीमत पर वोट नहीं दिया जा सकता।

सचिन की टिकट का विरोध करने वालों में अलीगंज क्षेत्र के सपाइयों में अयाज खां, पं. ओमकिशोर, संजीव तन्हा, संतोष श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह वर्मा प्रधान, जुगेन्द्र सिंह वर्मा, संजीव यादव, संजीव गुप्ता, राजेश गुप्ता, गवेन्द्र सिंह शाक्य, पं. इन्द्रेश प्रधान आदि सपाई शामिल हैं।