कमालगंज (फर्रुखाबाद): बीते 31 जनवरी की रात कमालगंज क्षेत्र के ग्राम महरूपुर रावी में रामशंकर के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने पहले लूटपाट की बाद में रामशंकर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसमें चार अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार चल रहे एक आरोपी को एसओजी पुलिस ने बुधवार को शेखपुर से गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि रामशंकर सोने चांदी के गहने इत्यादि गिरवी रखने का काम करता था। जिससे उसके पास काफी जेबरात रहते थे। इसी की भनक पाकर 31 जनवरी की रात जुबैर आलम पुत्र नफीशुल हसन निवासी महरूपुर रावीए सर्वेश लोधी पुत्र रामऔतार लोधी निवासी महरूपुर रावीए बब्बन पुत्र मोहम्मद नफीश निवासी राजेपुर सरायमेदाए जावेद उर्फ अदुआ पुत्र मैनुद्दीन निवासी राजेपुर सरायमेदा व मिनहाज पुत्र हलीम निवासी राजेपुर सरायमेदा ने घर में घुसकर लूटपाट कर रामशंकर की हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में चार अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं एक अभियुक्त मिनहाज पुत्र हलीम निवासी राजेपुर सरायमेदा फरार चल रहा था।
[bannergarden id=”8″]
पुलिस अधीक्षक द्वारा मिनहाज पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने मिनहाज को सोने की नथनी, एक जोड़ी तोड़िया, बिछिया, सहित शेखपुर क्रासिंग से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस हिरासत में मिनहाज ने बताया कि लूट की नियत से रामशंकर के घर घुसे थे लेकिन जुबैर ने रामशंकर द्वारा विरोध करने पर सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।