ट्रेन में टीटीई और कोच अटेंडेंट ने दो महिलाओं को लूटा!

Uncategorized

LUCKNOW. आनंद विहार (दिल्ली) से जयनगर (बिहार) जा रही 12570 गरीब रथ ट्रेन में आज लोकसभा सचिवालय में तैनात महिला कर्मचारियों के लाखों के गहने और करीब एक लाख रुपये चोरी हो गए। हैरानी की बात तो यह है कि इन महिलाओं ने ट्रेन के टीटी और कोच अटेंडेंट पर चोरी का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत के आधार पर जीआरपी मुगलसराय ने आरोपी टीटी और कोच अटेंडेंट को हिरासत में ले लिया है।
GAreeb rath TRAIN LOOT
जानकारी के मुताबिक, जीआरपी ने टीटी सुधांशु कुमार और कोच अटेंडेंट मधु उर्फ़ भारत भूषण के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 354 के तहत चोरी और महिलाओं से अभद्रता का मुकदमा कायम कर लिया है। पीड़ित दोनों महिलाये शारदा और सुधा मिश्रा बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली है और नयी दिल्ली से आज सुबह मधुबनी जा रही थी।
Gareeb Rath Train Lutera1
मुगलसराय जीआरपी थाने में चीख-चीख कर रो रही और दोनों पर चोरी का आरोप लगा रही ये दोनों महिलाये लोकसभा सचिवालय नयी दिल्ली में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय राजधानी के मंडावली इलाके में रहती हैं। दरअसल ये दोनों महिलाये बिहार के मधुबनी की रहने वाली है और नयी दिल्ली से आवश्यक कार्य वश मधुबनी अपने भाई संतोष मिश्र के साथ जा रही थी। इन महिलाओ की अगर माने तो इलाहाबाद और मुगलसराय स्टेशनों के बीच ट्रेन में चल रहे टी टी ने उनसे टिकट पर फाइन चार्ज किया और उसके बाद ही उनका पर्स और उसमे रखे रूपये और गहने गायब हो गए।

[bannergarden id=”8″]
इन दोनों महिलाओं का आरोप है की टी टी और कोच अटेंडेंट ही ने इनका पर्स और गहने गायब किये हैं क्योंकि यही दोनों उस समय वहां मौजूद थे। दोनों महिलाओं के मुताबिक़ गायब हुए लाखो के गहने और एक लाख रुपये नगदी टी टी और कोच अटेंडेंट ने ही चुरा लिए हैं और पूछने पर इससे इंकार कर रहे है।
इन महिलाओं के लोकसभा सचिवालय में कार्यरत होने के कारण इस मामले की जानकारी लगते ही पूरे रेल प्रशाशन में हडकंप मच गया है और जीआरपी मुगलसराय ने आरोपी कोच अटेंडेंट और टी टी दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया है और मुकदमा कायम कर लिया है।
जीआरपी इंस्पेक्टर रतन सिंह के अनुसार टी टी सुधांशु कुमार और कोच अटेंडेंट मधु उर्फ़ भारत भूषण से पूछताछ कर रही है और दोनों के खिलाफ मुक़दमा भी कायम कर लिया है। वहीं टी टी और कोच अटेंडेंट ने सभी आरोपों से इनकार किया है।