अनशन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस द्वारा हड़काने पर बबाल

Uncategorized

जहानगंज (फर्रुखाबाद) : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्रामीण इस समय विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन प्रशासन है कि कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है। आये दिन ग्रामीण विद्युत की समस्या निस्तारण की मांग के लिए उच्चाधिकारियों से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के यहां चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं। थक हारकर जब ग्रामीणों ने अनशन शुरू किया तो थाना पुलिस उन्हें हड़काकर थाने ले आयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी बबाल कर दिया। सूचना पर पहुंचे पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा ने भी प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते हुए किसानों को विद्युत दिलाने की मांग की।

बीते लगभग एक माह से जहानगंज क्षेत्र के ग्रामीण विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं। जिसको लेकर कई बार जाम भी लगा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिए रखवाया गया ट्रांसफार्मर कम क्षमता का होने के कारण उन्हें आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जिसके लिए पिछले दिनों ही एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने भी विद्युत समस्या दूर करने के लिए दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया। जिससे ग्रामीणों को मात्र 2 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। गुस्साये ग्रामीणों ने शनिवार को जहानगंज चौराहे स्थित विद्युत फीडर जाकर शैलेन्द्र राजपूत व उदयवीर राजपूत ने आमरण अनशन करना शुरू कर दिया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
ग्रामीणों द्वारा आमरण अनशन करने की सूचना हलका इंचार्ज को लगी तो वह दोनो लोगों के बैनर उतरवाकर थाने ले आये। जिसके बाद लगभग दो सैकड़ा लोगों ने मौके पर पहुंचकर अनशन दोबारा शुरू करवा दिया। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्रशासन बेबजह नजरंदाज किये हुए हैं। फसलें सूखकर चौपट हो रही हैं। प्रशासन का यही रवैया रहा तो आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान अशोक कटियार, भूदेव राजपूत, दिलीप भारद्धाज, प्रदीप सक्सेना भी मौजूद रहे।