फर्रुखाबाद:28july: फर्रुखाबाद पुलिस ने अत्याचार की हद कर दी है. थाना शमसाबाद के ग्राम दादूपुर में बीती शाम दवंगों द्वारा की गयी धुआंधार फायरिंग में एक युवक राजवीर उर्फ़ राजू की मौत तथा बच्चा सहित ७ ग्रामीणों के घायल हो जाने से दहशत का माहौल है.
पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के वजाय मृतक के पिटा व्रद्धपाल को ही गाली गलौज कर अपमानित किये जाने से ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है.
२५ वर्षीय राजवीर बीती शाम ६:३० बजे घर के पास ही मौजूद था. उसी दौरान गाँव के सुखपाल उसके पिता सेवकराम आदि ने बन्दूको से गोली चलाई. राजू की मौके पर ही मौत हो गयी तथा ६० वर्षीय अतर सिंह, ४० वर्षीय नन्ही देवी, १० वर्षीय पुत्री सत्यवती, फूल सिंह का ५ वर्षीय पुत्र अर्जुन, परशुराम का २५ वर्षीय पुत्र आफीसर तथा ६५ वर्षीय रामप्रकाश घायल हो गए. राजू का ३ वर्ष पूर्व इटावा थाना भरथना
ग्राम विरौदी निवासी रामस्वरूप की पुत्री राम देवी से विवाह हुआ था.उसे एक वर्ष की पुत्री है. पुलिस ने मृत राजू को घायल बताकर इलाज कराने के लिए लोहिया अस्पताल भेजा. परशुराम ने बताया कि हमलावरों के पास ट्रैक्टर, मोटर साइकिल, व् अबैध शास्त्र हैं.
वह लोग आये दिन खेत की काटकर तोड़कर दवान्गायी दिखाते हैं. इसी बात का विरोध करने पर विवाद हुआ था. उन्होंने रुपयों सर पुलिस का मुंह बंद कर दिया. जिसके कारण पुलिस ने रिपोर्ट के लिए ४ नाम बताने पर भाई व्रद्धपाल को थाणे में गाली देकर बेइज्जत्त किया. तथा स्वयं तहरीर लिखकर भाई से अंगूठा लगवा लिया. रामादेवी आदि महिलायें राजू को देख बुरी तरह बिलखती रहीं.