आनंद हत्याकाण्ड: दबिशों का दौर शुरू, कई संदिग्धों की काल डिटेल पुलिस के कब्जे में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आरटीआई एक्टिविस्ट और शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस अब निर्णायक दौर में पहुंचती नजर आ रही है। कई संदिग्धों की काल डिटेल पुलिस के कब्जे में आ चुकी है। इनके आधार पर अब दबिशों का दौर शुरू हो गया है। विगत रात्रि कौशलेन्द्र सिंह के आवास पर दबिश डाली गयी, परन्तु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों के अनुसार शनिवार रात्रि में भी कई संदिग्धों को उठाये जाने की योजना है।

[bannergarden id=”8″]

विदित है कि 7 फरवरी गुरुवार को आरटीआई एक्टिविस्ट एवं प्राथमिक पाठशाला रामनगर कुड़रिया में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की विद्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के सम्बंध में एक दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षकों व शिक्षक नेताओं के विरुद्व शक के आधार पर एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। आनंद के मोबाइल से प्राप्त काल रिकार्डिंग एवं काल डिटेल के आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुटी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार काल रिकार्डिंग और काल डिटेल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस वास्तविक अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुकी है। शुक्रवार रात्रि कई स्थानों पर दबिश दी गयी। एक आरोपी कौशलेन्द्र सिंह के घर पर भी दबिश दी गयी थी परन्तु वह हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों की मानें तो शनिवार रात्रि भी दबिशों का दौर जारी रहने की संभावना है।