फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रामनगर कुड़रिया में तैनात रहे प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश वर्मा की बीते 7 फरवरी को हत्या कर दिये जाने के बाद पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जिससे आक्रोषित शिक्षक पूरे दिन जनपद मुख्यालय स्थित बीएसए कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे।
[bannergarden id=”8″]
धरने पर बैठे शिक्षकों ने मांग की कि साथी शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह के हत्यारों को शीघ्र सलाखों के पीछे पहुंचाया जाय। उन्होंने मांग की कि मृतक शिक्षक के परिजन को अति शीघ्र नौकरी दिलायी जाये। इसके साथ ही मृतक के देयकों का अति शीघ्र भुगतान किया जाये। शिक्षकों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन का समय खुलासे के लिए दिया था। लेकिन अगले दिन तीन दिन पूरे हो जायेंगे और पुलिस ने अभी तक कोई हाथ पांव नहीं मारे। शिक्षकों ने मांग की कि यदि पुलिस ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा नहीं किया तो वह लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान शिक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, छोटे सिंह सोमवंशी, कृपा शंकर यादव, दीपक शर्मा, मोहन प्रकाश द्विवेदी, संतोष कुमारी, दया तिवारी, कुमुद द्विवेदी, स्वेता पटेल, शशी सारस्वत, राजेश कुमार मिश्र, किरन यादव, सीमा राठौर, ममता गुप्ता, स्वयंप्रभा, रीता, मनीषा आदि मौजूद रहे।