आकर्षक माडल प्रस्तुत कर विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर

Uncategorized

modern public schoolफर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने आकर्षक माडल प्रस्तुत कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। लोग छोटे बच्चों के हुनर को देखकर दांतों तले उंगली दबाते नजर आये। विज्ञान प्रदर्शनी में सौर ऊर्जा कुकर, तनुजा सरकार, जैविक माडल, पैरी स्कोप, प्रोजेक्टर, ज्वालामुखी, पर्यावरण आदि से सम्बंधित माडल प्रस्तुत किये गये।

माॅडल प्रतियोगिता में पैरी स्कोप व स्लाइड प्रोजेक्टर बनाकर स्कूल के कक्षा पांच के छात्र वरुन गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरुन के modern public school2 modern public school3 modern public school1पैरी स्कोप व स्लाइड प्रोजेक्टर के जीवंत प्रदर्शन देखकर निर्णायक मण्डल के तौर पर आये सुधारक चतुर्वेदी एवं देवेन्द्र सिंह गौड़ भी तारीफ करते नहीं थके। उन्होंने कहा कि जब कक्षा पांच की क्लास में बच्चे में इस तरह की प्रतिभा है तो आगे चलकर यह छात्र हमारे विद्यालय का नाम रोशन करेगा।

[bannergarden id=”8″]

कक्षा तीन के छात्र शारांश अग्रवाल ने वायु ऊर्जा के उत्पादन कर बल्व जलाने का पूरा माडल इस तरीके से सजाया कि जिसे देखकर आगे कुछ पढ़ने के लिए नहीं रह जाता। माडल में साफ साफ वायु ऊर्जा उत्पादन का नजरा प्रस्तुति देखकर आये आगंतुकों ने प्रशंसा की। शारांश अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। विद्यालय की छात्रा प्रिया राजपूत को माडल प्रस्तुति में तृतीय स्थान दिया गया। छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर कहा कि विद्यालय द्वारा यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। बच्चे छोटी उम्र में ही बड़ी चीजों से हकीकत में रूबरू हो रहे हैं, जिससे भविष्य में उनका अधिक से अधिक विकास हो सकेगा।

इस दौरान विद्यालय में खसरा के टीका भी लगाये गये व रक्त समूह की जांच की गयी। शिक्षिका इंदु मैसी के निर्देशन में कक्षा 8 के छात्रों द्वारा की जा रही रक्त समूह की जांच देखकर अभिभावकों ने प्रशंसा की। विद्यालय में छात्र छात्राओं के अभिभावकों की कुर्सी दौड़ करायी गयी। जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।

इस दौरान विद्यालय की निर्देशक निमिषा गुप्ता, प्रबंधक स्वर्णलता गुप्ता, रोहित गुप्ता भी मौजूद रहे। विज्ञान प्रदर्शनी का संयोजन एस के दुबे, नीता दीक्षित, वन्दना सहाय, खसरा टीकाकरण का संयोजन आलोक सक्सेना, प्रेमा वाजपेयी, रक्त समूह जांच का संयोजन रंजीत मैसी, इन्दु मैसी व कुर्सी दौड़ का संयोजन तरन्नुम जाहिदी ने किया।modern public school4modern public school5modern