आनंद हत्याकाण्ड: मृतक के आश्रितों को सेवा में लिये जाने की मांग

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

teacher1फर्रुखाबाद: प्राथमिक विद्यालय रामनगर कुड़रिया के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की दिन दहाड़े गुरुवार को गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में जनपद के शिक्षक संगठन पहले से ही उग्र थे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर आनंद प्रकाश को न्याय दिलाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान शिक्षकों ने मांग की कि मृतक के आश्रितों को तत्काल विभाग सेवा में ले, नही ंतो शिक्षक संगठन ईंट से ईंट बजा देंगे।

घटना के दिन से ही शिक्षक नेताओं ने परिषदीय विद्यालयों को बंद रखने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की संयुक्त बैठक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी। जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व जिला मंत्री स्व0 आनंद राजपूत की आत्मा की शांती के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने प्रार्थना की। वहीं दूसरी तरफ शिक्षक नेताओं ने पुलिस प्रशासन व बीएसए के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सच्चाई की राह में शहीद हुए प्रधानाध्यापक आंनद प्रकाश की कुर्बानी विभाग कभी भी भुला नहीं पायेगा। प्रधानाध्यापक की हत्या से जहां फर्जी विभागीय लोगों ने अन्तः सुख की लहर है तो वहीं जनपद के अन्य शिक्षकों को इस अकाट्य दुख ने झकझोर दिया है। शिक्षकों ने मृतक के आश्रितों को तत्काल सेवा में लिये जाने की मांग की और कहा कि पुलिस घटना का शीघ्र निष्पक्ष खुलासा करे। आगे की योजना संगठन अगले 11 फरवरी को पुनः बैठक कर बनायेगा।

इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के अलावा नरेन्द्र पाल सिंह, छोटे सिंह सोमवंशी, कृपा शंकर यादव, दीपक शर्मा, मोहन प्रकाश द्विवेदी, संतोष कुमारी, सीमा राठौर, ममता गुप्ता, तौफीक खान, पीयूष कटियार, विश्राम सिंह, बीरपाल, रामकुमार मिश्रा, शीशराम, सोनल तिवारी, प्रवेश मिश्रा, मनोज कटियार, श्यामबीर सिंह, वंदना अग्निहोत्री आदि एक सैकड़ा पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″]
दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग
कायमगंज।गोली मारकर शिक्षक की हत्या कर दिये जाने से पूरे शिक्षक समाज उबाल पैदा हो गया है। जिसके चलते शिक्षकों ने एक बैठक कर घटना की निन्दा की। वहीं दो मिनट का मौन धारण करके शिक्षक की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
शुक्रवार को नगर के काजम खां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नगर के सभी शिक्षक, शिक्षकाओं, शिक्षामित्रों, चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों व रसोईयों ने एक बैठक कर बीते दिवस शिक्षक आनन्द प्रकाश राजपूत की कुछ हत्यारों ने उन्हें रास्ते में रोककर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस जघन्य हत्या के विरोध में नगर क्षेत्र के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने दो मिनट मौन रखकर शिक्षक की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और दुःख की इस वेला में शिक्षक परिवार के लिए ईश्वर से धैर्य की कामना की। बैठक में आये शिक्षक व नगर अध्यक्ष जयपाल सिंह यादव ने कहा कि हम सभी शिक्षक की अराजक तत्वों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की निन्दा करते हैं और मांग करते हैं कि दोषियों को तत्काल पकड़कर कठोर से कठोर दण्ड दिया जाये।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्रवाई में निर्दोषों को किसी भी हालत नहीं फंसाया जाना चाहिये। शिक्षक नाजिमउद्दीन खां ने कहा कि शिक्षक की हत्या ऐसा जघन्य अपराध है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाये वह कम है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और वेगुनाहों को परेशान नहीं किया जाना चाहिये। प्रधानध्यापिका आविदा वेगम ने भी दोषियों को कठोर दण्ड दिये जाने की मांग करते हुए यह भी कहा कि लचर दण्ड व्यवस्था के चलते देश में अपराधों की बाढ़ आयी हुयी है।
इस मौके पर मो0 फहीम खां, मोहसिन खां, मो0 इकबाल अहमद, राजकुमारी शाक्य, अलका गंगवार, साधना गुप्ता, राधारानी गुप्ता, सफिया वेगम, विनोद कुमार, राशिद अली, उल्फत सिंह, ग्याप्रसाद पाठक, महेश प्रकाश शर्मा, वटेश्वर दयाल यादव, रामशंकर दीक्षित, राजीव गौतम, राजाबाबू, वीरेन्द्र सिंह, अश्विन कुमार अग्निहोत्री, सौरव रस्तोगी, पंकज पालीवाल, श्रीरिष कटियार आदि की उपस्थित रही।