हेलीकाप्टर से नहीं हवाई जहाज से आ सकते हैं वरुण

Uncategorized

varun gandhiफर्रुखाबाद: पूर्व मंत्री स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाली 10 फरवरी की सभा की तैयारियों जोर शोर से की जा रहीं हैं। सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता सांसद वरुणगांधी को आमंत्रित किया गया है। जिसको लेकर काफी दिनों से उनके हेलीकाप्टर द्वारा फर्रुखाबाद पहुंचने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। वहीं दो दिन पूर्व वरुण गांधी के आने को लेकर अब कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है। वरुणगांधी अब हवाई जहाज से मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उतरने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

[bannergarden id=”8″]

पूर्व मंत्री स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि की तैयारियों में जनपद के सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं। सभा स्थल पर भीड़ जुटाने के लिए ग्रामीण अंचलों व शहर क्षेत्र में पहले ही कई टीमें गठित कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पटेल पार्क में भी मंच इत्यादि की व्यवस्था शनिवार को ही पूर्ण कर दी जायेगी। वहीं प्रचार अभियान भी तेज कर दिया गया है। मंत्री पुत्र मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी भी कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं।

मेजर ने बताया कि वरुण के आने को लेकर पहले हेलीकाप्टर की व्यवस्था बतायी जा रही थी लेकिन अभी फिलहाल उनके मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उतरने की संभावना है। जहां से वह बेबर रोड होते हुए कायमगंज बाईपास से शहर में चार पहिया गाड़ियों से प्रवेश करेंगे। उनके द्वारा रोड शो भी कराया जा सकता है।