छात्रों की घटिया ड्रेस खरीद पर पावंदी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बिना खरीदारी प्राथमिक विद्यालयों में की गयी घटिया ड्रेस की खरीददारी पर रोक लगा दी गयी है.

मजे की बात तो यह है कि ब्लाक कमालगंज के ठेकेदार मुकेश गुप्ता ने विना आदेश विद्यालयों में ड्रेस की आपूर्ति कर दी है. बीते दिनों कानपुर मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक ने जब रजीपुर स्कूल का निरीक्षण किया. तो वहां मौजूद छात्राओं ने स्कूल ड्रेस की घटिया क्वालिटी देखकर भड़क गए.

प्रधान अध्यापिका भगवान देवी ने बताया कि बीआरसी क्रष्ण कुमार शंखवार ने ड्रेस लेने के लिए फोन किया था. मुकेश गुप्ता ने मुस्कान ट्रेडर्स फर्म से ड्रेसें भेज दी हैं. जब कि खाते में अभी ड्रेस खरीदने के लिए रुपये नहीं आये हैं. सहायक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर एवीएसए रामगोपाल वर्मा ने सभी वीआरसी, एनपीआरसी तथा प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया है कि वह मुकेश गुप्ता की फर्म से स्कूली ड्रेस व् झोला की खरीदारी न करें.

सूत्रों के अनुसार ब्लाक क्षेत्र में ड्रेस खरीदने के लिए १५ लाख रुपये आये हैं. जिससे ड्रेस की आपूर्ति की गयी है. बाजार में उसकी कीमत करीव ५५ रुपये है. जबकि एक ड्रेस के लिए शिक्षा समिति १०५ रुपये का भुगतान करती है. घटिया ड्रेस की आपूर्ति कर करीव ७ लाख रुपयों का बन्दर बाँट किया जाता है.

कमालगंज से उमाकांत गुप्ता की रिपोर्ट