लखनऊ : शासन ने बुधवार को शिक्षा विभाग में संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर के 17 अधिकारियों को नई तैनाती दी है। इनमें ज्यादातर अधिकारी वे हैं जिन्हें हाल ही में संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर प्रोन्नत किया गया है। वहीं शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षा निदेशक (अर्थ/बीमा) अवध किशोर सिंह को जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। इनमे टेट परीक्षा के घोटाले के आरोप झेल चुकी प्रभा त्रिपाठी भी शामिल है| प्रभा को संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक फैजाबाद और देवीपाटन के पद पर आसीन किया गया है| टेट परीक्षा गड़बड़ी के समय प्रभा सचिव माध्यमिक शिक्षा थी| वहीँ संजय मोहन शर्मा जो उस वक़्त शिक्षा निदेशक थे, टेट भर्ती परीक्षा घोटाले में गिरफ्तार हुए थे| प्रभा त्रिपाठी ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत का इंतजाम कर लिया था| और घोटाले के खुलासे वक़्त मेडिकल लीव पर चली गयी थी|
इलाहाबाद में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के पद पर तैनात उपेंद्र कुमार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद बनाये जाने के साथ उनके वर्तमान पद का प्रभार भी दिया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद के प्राचार्य विनय कुमार पांडेय को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर जबकि विशेष कार्याधिकारी पुस्तकालय प्रकोष्ठ शुभ्र ज्योत्सना त्रिपाठी को इसी पद पर बरकरार रखा गया है। रमेश शर्मा को प्रभारी से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद, आशा तोमर को रीडर आइएएसई इलाहाबाद से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ, मुमताज जहां को रीडर से प्राचार्य सीटीई लखनऊ, शकुंतला देवी यादव को उप शिक्षा निदेशक (महिला) इलाहाबाद से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ, उत्तम गुलाटी को प्राचार्य डायट बलरामपुर से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी, शैल कुमारी यादव को उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक-1 लखनऊ से संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ, प्रभा त्रिपाठी को संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक फैजाबाद और देवीपाटन के पद पर तैनात किया गया है जबकि प्रोफेसर आइएएसई इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव को इसी पद पर बरकरार रखा गया है।
वहीं उप शिक्षा निदेशक स्तर के पांच अधिकारियों को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक का प्रभार दिया गया है। राज्य शिक्षा संस्थान इलाहाबाद की प्राचार्य सुत्ता सिंह को मिर्जापुर, प्राचार्य डायट अलीगढ़ अंजना गोयल को आगरा, उप शिक्षा निदेशक व्यावसायिक शिक्षा लखनऊ अनारपति वर्मा को झांसी व चित्रकूट, रीडर सीटीई लखनऊ प्रभावती वर्मा को आजमगढ़ और रीडर सीटीई वाराणसी को गोरखपुर के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा लखनऊ में उप निदेशक (साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा) के पद पर तैनात गणेश कुमार को उप निदेशक शिविर लखनऊ बनाया गया है।