फर्रुखाबाद में वरुण की सभा को लेकर कस्बो में उत्साह नहीं

Uncategorized

varun gandhiFARRUKHABAD: आगामी 10 फरबरी को फर्रुखाबाद नगर में होने वाली सभा के लिए जिलें भर में बैठके आदि की जा रही है| वरुण की सभा में भीड़ जुटाने के लिए जहाँ वरुण गाँधी की निजी टीम यानि के उनके मित्र मण्डली के लोग दिल्ली से आकर पिछले 15 दिन से डेरा डाले हैं वहीँ स्थानीय लचर दम तोड़ता संगठन भी आम जनता में वरुण की सभा के लिए कोई उत्साह पैदा करने में नाकाम दिख रहा है| कमालगंज कस्बे में वरुण गांधी की जनसभा की तैयारी के सिलसिले में भाजपा की बुलाई गई बैठक में बमुश्किल दर्जन भर लोग ही जुट सके।

भाजपा समर्थक अशोक माहेश्वरी के आवास पर हुई भाजपा की बैठक में बमुश्किल दर्जन भर लोग ही जुट सके। वरुण गांधी की होने वाली जनसभा में भीड़ जुटाने का आह्वान किया गया। पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं में चेतना लाने पर विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी की नीति-रीति का प्रचार करने की सलाह दी गई। कमलकांत, रनवीर सिंह, रामनिवास शर्मा, संजय कमल, जेपी कटियार, रनवीर राजपूत आदि मौजूद रहे।