आखिर डीएम ने भी माना, अपराध नियंत्रण के बिना विकास संभव नहीं

Uncategorized

dmफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन की बैठक में कहा कि जब तक अपराध पर नियंत्रण नहीं होगा तब तक विकास सम्भव नहीं हो सकेगा। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस भी जिम्मेदार है अर्थात दोनो विभाग तालमेल बिठाकर अपराध नियंत्रण पर सख्त कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि सभी पीओ एवं एपीओ न्यायालयों में लम्बित वादों पर गुणात्मक रूप से कार्यवाही करें जिससे कि ज्यादा मुकदमों में सजा अपराधियों को प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी उपस्थित पुलिस के अधिकारियों से कहा कि इन्वस्टीगेशन आफीसर मजबूती से प्रकरणों को न्यायालय तक प्रस्तुत करें जिससे कि अपराधियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में न्यायालयों से सजा प्राप्त हो सके।

जिलाधिकानी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के मामलों में पुलिस विभाग त्वरित कार्यवाही करें तथा शासकीय अधिवक्तागण न्यायालयों में इसकी ठोस पैरवी करके अधिक से अधिक संख्या में अभियुक्तों को जेल भेजवायें।

[bannergarden id=”8″]

शासकीय अधिवक्ता रघुवीर सिंह ने बताया कि अभियोजन की तरफ से ज्यादा से ज्यादा पैरवी की गई है जिसके कारण अधिकांश न्यायालयों में चल रहे मुकदमों में अभियुक्तों को सजायें दिलवाई गई हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सहायक शासकीय अधिवक्ताओं के न्यायालयों में चल रहे मुकदमों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और माह जनवरी में हुए फैसलों के सम्बंध में व्यापक समीक्षा करते हुए गुण दोष के आधार पर हुए फैसलों के विरुद्व आवश्यक अपील/कार्यवाही आदि किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, एसडीएम सदर, कायमगंज, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला शासकीय अधिवक्ता रनवीर सिंह समेत अन्य अभियोजन अधिकारी उपस्थित थे।