पिंकी हत्याकाण्ड: सीमा विवाद में फंसी जांच, मुख्य आरोपी को पुलिस ने चार दिन बाद छोड़ा

Uncategorized

tafteeshफर्रुखाबाद: बीते 31 जनवरी की रात शहर क्षेत्र के चांदपुर निवासी 18 वर्षीय पिंकी यादव पुत्री रामचन्द्र यादव का शव पड़ोसी जनपद कन्नौज के गांव रंगियनपुरवा में बरामद हुआ था। कन्नौज पुलिस ने मुख्य आरोपी को शहर कोतवाली से सम्पर्क करके चांदपुर से पकड़ा लिया था। चार दिन बाद शहर कोतवाली से मुख्य आरोपी को छोड़ दिया गया।

पिंकी हत्याकाण्ड में उसके भाई रवी की तहरीर पर कन्नौज पुलिस ने हत्या अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी शरद कटियार पुत्र जगवीर कटियार को बीती चार जनवरी को ही हिरासत में ले लिया था। लेकिन सीमा विवाद दोनो जनपदों के बीच तफ्तीश में आ गया है। कन्नौज पुलिस पिंकी की हत्या फर्रुखाबाद में होना बता रही है तो वहीं शहर कोतवाली के अनुसार हत्या जब कन्नौज में हुई तो तफ्तीश भी कन्नौज पुलिस ही करेगी। आखिर चार दिन चली इस माथापच्ची के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शरद कटियार को उसके भाई शोहित के सुपुर्द कर दिया। वहीं अभी तक पुलिस इस मामले को जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाले हुए है। पिंकी के परिजन पुलिस अधीक्षक से मिले और घटना के सम्बंध में जांच किये जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को आश्वासन दिया है।

इस सम्बंध में फर्रुखाबाद शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा कन्नौज में दर्ज किया है। घटना स्थल भी कन्नौज का है तो तफ्तीश भी कन्नौज पुलिस ही करेगी। लेकिन कन्नौज पुलिस जान बूझकर फर्रुखाबाद में ढकेलने का प्रयास कर रही है। घटना स्थल चांदपुर का बताकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है। इसी बजह से वह चार पांच दिन से बंद शरद कटियार को पूछताछ के लिए नहीं ले गयी। हिरासत में लिये गये मुख्य आरोपी शरद कटियार को उसके भाई के हवाले कर दिया गया है।

घटना के सम्बंध में कन्नौज पुलिस भी मानने को तैयार नहीं कि घटना उसके क्षेत्र में घटी है। फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बंध में कन्नौज पुलिस से भी बात की। लेकिन कन्नौज पुलिस इस सम्बंध में अभी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। कन्नौज पुलिस के अनुसार घटना फर्रुखाबाद में ही हुई है। उसकी हत्या करके उसका शव यहां रंगियनपुरवा में डाला गया है। हत्या अगर रंगियनपुरवा में ही हुई होती तो आलू के खेत में पैरों के निशान होते या आलू के पौधे टूटे होते। पिंकी यादव तो शौच के लिए गयी थी और वहां से उसकी हत्या करके यहां फेका गया है। इसलिए फर्रुखाबाद शहर कोतवाली पुलिस तफ्तीश से बचने के लिए घटना कन्नौज में बता रही है। आरोपी को भी छोड़ने की बात पर पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने से कोई आरोपी नहीं होता न ही शहर कोतवाली को शरद कटियार को गिरफ्तार करने के लिए लिखित में दिया गया है। कोतवाली पुलिस अपनी मर्जी से शरद को गिरफ्तार किये थी।

इस सम्बंध में कन्नौज कोतवाली के कोतवाल संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि पिंकी हत्याकाण्ड की तफ्तीश फिलहाल कन्नौज पुलिस ही कर रही है। लेकिन जांच अगर फर्रुखाबाद शहर कोतवाली को दे दी जाती है तो खुलासा आसानी से हो जायेगा। अभी तक पुलिस की जांच में मामला संदिग्ध है पुलिस इसे आनर किलिंग मानकर भी तफ्तीश में जुटी है। पुलिस को युवती के ही परिजनों पर शक है।