क्षत्रिय महासभा के सामूहिक विवाह समारोह में किया बिरादरी से आडम्बर छोड़ने का आह्वान

Uncategorized

a

B25 4  6 7फर्रुखाबाद: समाज में फैली दहेज रूपी कुप्रथा को मिटाने की मुहिम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भी बढ़ चढ़ कर आगे आ रहा है। जनपद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आडम्बरवाद को मिटाने के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजन किया। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ हमें संघर्ष करना होगा। राजपूताना पब्लिक स्कूल विद्याधाम बघार पर आयोजित कार्यक्रम में आठ वर वधू ने एक दूसरे के साथ जीवन जीने की कसमें खायीं।

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 वीरेन्द्र सिंह राठौर व उनकी धर्मपत्नी मंजू सिंह ने वर वधुओं को दैनिक उपयोगी वस्तुएं देने के साथ ही नव दम्पत्ति को कन्यादान के साथ विदायी दी। इस दौरान उन्होंने अपने पिता ठा0 सत्यबख्श सिंह के मार्गदर्शन का भी उल्लेख किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिवंश सिंह जी के द्वारा चलाये जा रहे सम्पूर्ण भारत में क्षत्रिय महासभा के अभियान की भूरि-भूरि प्रसंशा कर अतिथियों को सम्मानित किया।

राष्ट्रीय महासमंत्री युवा रा0 अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह राजू ने कहा कि 30 दिसम्बर को मुम्बई के खण्डाला में 450 युवक/युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ। संगठन का यह प्रयास है कि बेटियों/बेटों की शादी फिजूल खर्ची को कैसे रोका जाये। बेटियों को भी रोजगारपरक बनाने व महिला सशक्तीकरण में भी इस तरह के आयोजन से हम उन भेदभावों को मिटायेंगे जिनसे दहेज रूपी दानव समाप्त होगा।

सामूहिक विवाह समारोह में सोनी चौहान संग पंकज सिंह, जूली देवी संग धु्रव सिंह, रागिनी देवी संग राहुल सिंह भदौरिया, कुसुम कुमारी संग अवनीश सिंह, ऊषा संग शिव सिंह, सीता संग राहुल राठौर, नेहा संग अमित कुमार, रूबी देवी संग रोहित सिंह परिणय सूत्र में बंधे। सभी नव जोड़ों ने फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीवन जीने की कसमें खायीं।

सामूहिक विवाह समारोह के दौरान डीएस राठौर, रामबहादुर सिंह, प्रदीप राठौर, जितेन्द्र सिंह, संदीप राठौर, उदयशंकर सिंह, चेतनरायन सिंह, डा0 भुवनेश्वर सिंह, राजा अजय सिंह परौर, सुखवीर सिंह भदौरिया, रेखा परिहार, पुष्पा चौहान, कुसुम चौहान, महेन्द्र सिंह राजावत, अंशुमान सिंह, राहुल राठौर, योगेन्द्र सिंह भदौरिया, बबल प्रधान, ए के राठौर, राजेन्द्र सिंह राठौर, देवेन्द्र सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह चौहान, ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, सुनील सोलंकी, आलोक सिंह, लल्ला बाबू, सर्वाधार सिंह, शरद राणा, नारायण सिंह, मिन्टू चौहान, आलोक सिंह, नीरज सिंह, नरेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, तालुकेदार सिंह आदि दिग्गजों का जमावड़ा रहा।