शिल्पा का सेक्सी डांस देखने के लिए कलमाड़ी ने लुटाये 72 लाख

Uncategorized

नई दिल्ली| दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले मामले में कलमाड़ी समेत 10 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए हैं| कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी पर सिर्फ धोखाधड़ी, जालसाजी और सरकारी खजाने को नुकसाने पहुंचाने भर का आरोप नहीं है बल्कि कलमाड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान जमकर मौज भी उड़ाई है। कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले की सुनवाई के दौरान दिल्ली की पटियाला कोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सुरेश कलमाड़ी के कहने पर बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी शिल्पा शेट्टी को डांस परफॉरमेंस के लिए करीब 72 लाख रुपये दिए गए|
Shilpa Shetty KAlmani
दरअसल, कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स 2008 के समापन समारोह में कलमाड़ी शिल्पा शेट्टी के ठुमके देखना चाहते थे और इसके लिए 71 लाख रुपये से ज्यादा फूंक डाले गए। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के मुताबिक, सिर्फ कलमाड़ी की इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा किया गया। कलमाड़ी ने आखिरी मौके पर शिल्पा के डांस की फरमाइश की और ये फरमाइश पूरी करने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई 71 लाख 73 हजार रुपए चुटकियों में लुटा दिए गए। कलमाड़ी के कहने पर इस डांस के लिए 30 अक्टूबर 2008 को चेक के जरिए 71,73,950 रुपए का भुगतान भी किया गया।

दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये पाया कि शिल्पा शेट्टी की ये परफॉर्मेंस सुरेश कलमाड़ी की निजी ख्वाहिश थी। 71.73 लाख रुपयों का ये भुगतान फरीदाबाद स्थित जेम इंटरनेशनल के दो प्रमोटर्स पी डी आर्य और ए के मदान ने मैसर्स विजक्रॉफ्ट इंटरनेशलन एंटरटेंनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को किया। यानि 71.73 रुपए सिर्फ कलमाड़ी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए चुटकी बजाते ही पानी की तरह बहा दिए गए।

[bannergarden id=”8″]

पीडी आर्य और एके मदान स्विस टाइमिंग के प्रतिनिधि थे| स्विस कंपनी को दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में टाइमिंग, स्कोरिंग और रिजल्ट सिस्टम यानी टीएसआर सिस्टम लगाने का अवैध ठेका दिया गया था| ये सिस्टम बढ़ी हुई कीमत पर लगाया गया जिससे सरकारी खजाने को करीब 90 करोड़ रुपये की चपत लगी|

कोर्ट में सिर्फ कलमाड़ी, भनोट और वर्मा ही नहीं बल्कि इनके अलावा और सात लोगों पर इस घोटाले में आरोप तय किए गए। इन पर आरोप है कि इन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों में 90 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। घोटाले के आरोप में कांग्रेस के नेता सुरेश कलमाड़ी 9 महीने तक तिहाड़ के मेहमान भी रह चुके हैं। फिलहाल वह जमानत पर हैं। आरोप पत्र दाखिल होने के साथ ही अब कानून इनके तरफ तेजी से कदम बढ़ाने लगा है। उम्मीद है शिल्पा शेट्टी का ये डांस अब कलमाड़ी कभी नहीं भूल पायेंगे|