एक वर्ष से सफाई न करने वाले सफाईकर्मी की प्रधान ने की शिकायत

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम खुड़नावैध में तैनात सफाईकर्मी द्वारा एक वर्ष से सफाई कार्य न किये जाने की शिकायत ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की है।

जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में ग्राम खुड़नाबैध के प्रधान सुरेशचन्द्र ने कहा है कि सफाईकर्मी महेन्द्र कुमार बीते लगभग एक वर्ष से गांव में सफाई कार्य नहीं कर रहा है। जिसकी कई बार लिखित शिकायत डीपीआरओ व विकासखण्ड अधिकारी शमसाबाद को भी की जा चुकी है। लेकिन आज तक सफाईकर्मी पर कोई शिकंजा नहीं कसा गया। गांव में गंदगी का साम्राज्य है। नालियां इत्यादि कीचड़ से भरी पड़ी हैं। पत्र पर ग्रामीण राजेश कुमार, रामबसंत, विनोद कुमार, संगीत गंगवार, महिमाचन्द्र, रामऔतार के भी हस्ताक्षर हैं।

[bannergarden id=”8″]