UPTET: भगवान राम’, ‘फर्जी’ और ‘लादेन’ भी बनेंगे शिक्षक!

Uncategorized

LADENआवेदकों का फर्जीवाड़ा नंबरों तक ही स‌ीमित नहीं है। कई ऐसे आवेदक भी मेरिट में श‌ामिल हैं, जिन्होंने अपना नाम जय श्रीराम, फर्जी और लादेन तक लिख डाला है। आगरा में पंजीकरण संख्या 0100247212 के आवेदक का नाम ‘जय श्रीराम’ और पिता का नाम दशरथ है। उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1976 और पता थाना श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या, फैजाबाद। इनके प्राप्तांक हाईस्कूल में 600, इंटर में 500, स्नातक में 1350 और बीएड में 1000 है। [bannergarden id=”8″]

आगरा में क्रम संख्या 20 पर ओसामा बिन लादेन हैं इनके पिता का नाम बिल क्लिंटन है। आगरा में ही क्रम संख्या एक पर आवेदक राम और पिता का नाम श्याम है। क्रम संख्या 8, 10, 12, 13, 14, 15 व 17 में आवेदक ए व पिता का नाम भी ए है। कुछ ने अपना नाम बी तो कुछ में एफ लिखा है।

लखनऊ की लिस्ट में चौथे अभ्यर्थी ने खुद को ही फर्जी बता दिया है। मसलन आवेदन में अभ्यर्थी अपना नाम फर्जी और पिता का नाम फर्जी सिंह लिखा है। इसे भी दसवीं से लेकर बीएड तक सभी कक्षाओं में 99 फीसदी तक अंक हासिल हुए हैं। यहीं नहीं फर्जी के टीईटी में अंक असल टॉपर से भी अधिक हैं।