मेला रामनगरिया: कागजी चौकियों पर तैनात पुलिस, चोरों की पौबारह

Uncategorized

thana mela ramnagariyaफर्रुखाबाद: रामनगरिया मेला में अराजक तत्वों, चोर उचक्कों से निबटने के लिए प्रशासन की तरफ से 6 चौकी व एक थाना सहित एक पीएसी बाढ़ नियंत्रण टीम भी तैनात की गयी है। लेकिन अभी तक थाना चौकियों में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात न कर मात्र कागजी खानापूरी ही की गयी है। जिससे मेला रामनगरिया में लाखों का सामान रखे दुकानदार चोरों को लेकर काफी चिंतित हैं। [bannergarden id=”8″]

मेला रामनगरिया में चोर सक्रिय हो गये हैं। दूर दराज से रोजी रोटी कमाने के चक्कर में आये दुकानदारों ने अपना लाखों का सामान कटरी में डाल दिया। वहीं प्रशासन की तरफ से कागजों में पुलिस चौकी व थाने तो तैनात कर दिये लेकिन इन पर हकीकत में अभी कोई फोर्स नहीं लगाया गया है। जिससे आये दिन रामनगरिया में लगी दुकानों इत्यादि से चोरी की घटनायें हो रही हैं। बीते दिन ही रामनगरिया क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन चोरों ने उठा दिया।

वहीं प्रशासन की तरफ से 6 चौकी व एक थाना के अलावा पीएसी की बाढ़ नियंत्रण टीम को लगाया गया है। जिसमें दो कल्पवास क्षेत्र में एक मनोरंजन क्षेत्र में एक वन चेतना क्षेत्र में, एक बंधा दुर्वासा क्षेत्र में व एक मुख्य बाजार में चौकी बनायी गयी है। जिनमें प्रति चौकी एक चौकी इंचार्ज व 6 सिपाहियों की व्यवस्था की गयी है। मेला में 10 महिला कांस्टेबल, 7 एसआई व 68 सिपाहियों को लगा दिया गया है। इसके साथ ही सीतापुर जनपद से पीएसी की बाढ़ नियंत्रण टीम ने भी डेरा जमा लिया है।