अवैध वसूली से जूझ रहे रामनगरिया मेला के श्रद्धालु

Uncategorized

melaफर्रुखाबाद: रविवार को मेला रामनगरिया के विधिवित उदघाटन के दौरान संत समिति की चेतावनी के बावजूद मेला व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। मेला रामनगरिया में आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली से जूझना पड़ रहा है। वाहन स्टैंड पर कोई सूची चस्पा न किये जाने से ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं। [bannergarden id=”8″]

मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मेला क्षेत्र में चार बैड का अस्थाई अस्पताल बनाया गया है व एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है। एलोपैथिक अस्पताल में अब तक 168 मरीजों ने दवाई ली व आयुर्वेदिक अस्पताल में 128 मरीजों ने दवा प्राप्त की। वहीं सरकारी होम्योपैथिक अस्पताल खाली पड़ा है। इसमें न तो कोई डाक्टर है और न ही कोई कर्मचारी। मनोरंजन क्षेत्र में सर्कस, झूला, काला जादू, मौत का कुआं व अन्य आइटम आ गये हैं व तैयारियां शुरू कर दी हैं।