फर्रुखाबाद : नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओ ने एक दिवसीय भूख हड़ताल कर सहायक मण्डल इंजीनियर फतेहगढ़ को ज्ञापन पत्र सौंपा।
जिसमें श्रमिक संघ ने मांग की कि सर्वोच्च अधिकारियों से लेकर निचले स्तर तक के अधिकारियों का ध्यान बारम्बारता आकृष्ट कराये जाने के बाद भी ट्रैकमैन, कीमैन, गेटमैन एवं अन्य इंजीनियरिंग कर्मचारियों के परेशानियों, समस्याओ का समाधान होने की तो बात दूर नित्य उनका उत्पीड़न, शोषण बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे जोन के सभी सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालयों के बाहर सम्बंधित शाखा मंत्रियों के तत्वावधान एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया।
कर्मचारियों ने मांग उठायी कि महाप्रबंधक पीएनएम ने यह निर्णय कराये जाने के बावजूद कि समस्त कर्मचारी मस्टर रोल पर अपनी उपस्थिति स्वरूप अपने हस्ताक्षर अंकित करेंगे। किन्तु कुछ स्वार्थी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा इन निर्णयों का अनुपालन न करके कर्मचारियों का शोषण अभी तक किया जा रहा है। उपस्थित पत्रक पर हस्ताक्षर की मांग करने पर प्रताड़ित किया जाता है। कर्मचारियों ने मांग की कि रेलवे प्रशासन उनकी समस्याओ को तत्काल हल करे वरना वह लोग आंदोलन करने को विवश होंगे।