चौकी के निकट मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर नगदी चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कुइयांबूट निवासी रूपसिंह कुशवाह के जसमई स्थित मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी उड़ा दी। सूचना होने पर मेडिकल संचालक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया।

रायपुर चौकी के निकट जसमई के मोहल्ला मोहनगंज स्थित बहादुर मेडिकल स्टोर को मेडिकल मालिक रूपसिंह कुशवाह देर शाम बंद करके घर चले गये। प्रातः उन्हें सूचना मिली कि किसी ने उनकी दुकान का शटर तोड़ दिया। जानकारी होने पर रूप सिंह जसमई स्थित अपने मेडिकल स्टोर पर पहुंचा तो देखा कि चोरों ने शटर तोड़कर गुल्लक में रखे 15 हजार रुपये के अलावा तीन च्वनप्रास के डिब्बे उड़ा ले गये। रूपसिंह ने सूचना पुलिस को दी।