आलू भाव 500 पर टिके, किसानों को शीतगृह खुलने पर उछाल की उम्मीद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से सातनपुर मण्डी में आलू के मण्डी भाव 500 के इर्द गिर्द ही घूम रहे हैं। यदि मण्डी भाव 445 खुलता है तो अच्छा आलू 500 तक पहुंचा जाता है वहीं छ्टा आलू साढ़े पांच सौ तक में बिक जाता है। इसी प्रकार लगभग सभी दिन गुजर रहे हैं। किसानों के इस भाव में लागत तो निकल रही है लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हो पा रहा है। जिससे किसानों ने अब आलू को खोदना ही कम कर दिया है। किसानों को अभी शीतगृह खुलने पर आलू भाव में उछाल आने की उम्मीद है। अब देखना यह है कि 27 जनवरी को शीतगृह खुलने के बाद आलू क्या गुल खिलाता है।

विदित हो कि पिछले एक पखवारे से ही आलू के भाव में कोई ज्यादा उतार चढ़ाव देखने में नजर नहीं आ रहे हैं। आलू की आवक के अनुसार ही आलू के भाव 50 से 100 रुपये ऊपर नीचे हो रहे हैं। जिससे किसानों को अब यह चिंता सताने लगी है कि उन्होंने आलू रेट बढ़ने के चक्कर में एक तो गेहूं की बुबाई नहीं की और आलू की फसल को खेत में ही खड़ा रखा। लेकिन इतना इंतजार करने के बाद भी आलू भाव अभी भी पिछले पखवारे को पार नहीं कर पाये हैं। जिससे किसानों को अब घाटे की स्थिति नजर आ रही है। वहीं मौसम खराब होने के बाद किसानों को खेत में ही आलू सड़ने का भी डर सताने लगा है। माना जा रहा है जिन खेतों में नमी थी और बाद में ओलों का पानी भर गया है उनका आलू ज्यादा दिनों तक रोका नहीं जा सकता। ऐसे आलू में गर्मी पड़ते ही दाग आने शुरू हो जायेंगे। जिसके बाद मण्डी में उसे कोई भी व्यापारी लेने के लिए तैयार नहीं होगा।

इस सबके बावजूद भी किसानों को अभी शीतगृह खुलने का इंतजार है। किसानों का मानना है कि शीतगृह खुलने के बाद आलू का भाव एक बार उछाल जरूर मारेगा। क्योंकि कुछ सम्पन्न किसान अपना आलू कोल्ड स्टोरेज में भण्डारण करना शुरू कर देंगे वहीं व्यापारी व भंसारी भी आलू को अच्छे दामों में लेना शुरू कर देंगे। जिसके बाद किसानों को उनके आलू का बाजिव मूल्य उन्हें शायद मिल जाये। इसी इंतजार में अभी क्षेत्र के अधिकांश किसान अपने आलू को रोके हुए हैं।
इसी बजह से बुधवार को सातनपुर मण्डी में आलू की आवक कम रही। लेकिन आलू भाव में कोई ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। 445 रुपये प्रति कुन्टल में मण्डी खुलने के बाद सामान्य सफेद आलू का भाव 500 रुपये व छट्टा आलू का भाव 565 रुपये प्रति कुन्तल तक रहा। लाल आलू की आवक बेहद कम होने से उसका भाव 645 तक पहुंच गया।