नाबालिग को बहला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रही विधवा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम लगड़पुरा के मौजा हुसैनपुर नौखण्डा निवासी ईश्वरीय देवी पत्नी शिवपाल ने अपनी नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने की रिपोर्ट लिखाये जाने की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने शिकायत की है कि जनपद पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। पुलिस आरोपियों से मिली हुई है।

हुसैनपुर नौखण्डा निवासी विधवा ईश्वरीय देवी की पुत्री मीना बीते 28 दिसम्बर 2012 को उस समय गायब हो गयी थी जब याकूतगंज में बाजार करने के लिए आयी थी। ईश्वरीय देवी ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को गांव के ही सत्यम पुत्र राजेन्द्र सिंह, पूनम पुत्री राजेश सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र रघुवर सिंह षड्यंत्र रचकर पूर्व योजना के तहत मीना को याकूतगंज का बाजार कराने के बहाने घर से बुलाकर ले गये। जहां से पुत्री को कहीं ट्रेन पर बैठाकर ले गये और गायब कर दिया। जब मीना घर वापस नहीं आयी तो खोजवीन शुरू की। जिसके बाद पता चला कि अभियुक्त ट्रेन से पुत्री को कहीं ले गये हैं। ईश्वरीय देवी का आरोप है कि जब वह अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने सम्बंधित थाने में गयी तो वहां पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी और न ही पुत्री की खोजवीन का प्रयास किया गयाा। महिला ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उसकी पुत्री को ले जाने की रिपोर्ट अभियुक्तों पर दर्ज कर बरामदगी करायी जाये।

इस सम्बंध में ईश्वरीय देवी ने डीजीपी उत्तर प्रदेश, आई जी कानपुर, आयुक्त कानपुर, राष्ट्रीय महिला आयोग, जिलाधिकारी एवं एसपी को भी पत्र भेजकर अवगत कराया है।