फर्रुखाबाद : बेबर रोड भोलेपुर स्थित पालीटेक्निक कालेज में शुरू हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में लापरवाही बिलकुल साफ नजर आयी। दौड़ के लिए बनाये गये ट्रेक पत्थरों से भरा था। जिस पर दौड़ के दौरान कई छात्र गिरे, कइयों के चोटें भी आयीं। फिर भी पालीटेक्निक विभाग ने पत्थरों को पुन: साफ करवाने की जहमत नहीं उठायी।
तकरीबन 11 बजे शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आईटीआई के प्रधानाचार्य के एम सिंह मौजूद थे। साथ ही पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य डी के वर्मा भी मंच पर विराजमान थे। खेल अधिकारी अजय पाल सिंह व खेल प्रभारी अमर सिंह पाल के सामने दौड़ शुरू की गयी। लेकिन ट्रेक पर किसी भी अध्यापक की नजर नहीं गयी या जान बूझ कर मामले को टाल दिया गया। दौड़ शुरू होने के दौरान इलेक्ट्रानिक फाइनल वर्ग का छात्र राहुल द्विवेदी पैर में पत्थर लगने से लड़खड़ाकर गिर गया। जिससे वह चुटहिल हो गया। जिसके अलावा अन्य कई छात्र भी कंकरीट भरी ट्रेक पर न दौड़ सके और उनके पैरों में चोटें आयीं। लेकिन मौके पर मौजूद पालीटेक्निक विभाग ने इस बावत न ही ट्रेक को साफ कराया और न ही घायल छात्रों की तरफ किसी का ध्यान गया।
कई चरणों में हुई दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागी कंकरीट से भरे ट्रेक पर दौड़कर सफलता पाना चाह रहे थे लेकिन पैर में जूता न होने की बजह से वह न दौड़ सके और चंद कदम दौड़ने के बाद ही उन्हें कन्नी काटनी पड़ी। कार्यक्रम में गोला फेंक प्रतियोगिता का भी प्रदर्शन छात्रों ने किया।