फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढुइयां निवासी रामबीर पुत्र प्यारेलाल शाक्य को आपसी मजाक करने को लेकर कुछ युवकों ने गाली गलौज कर फायर झोंक दिया। घायल रामबीर को नाला मछरट्टा स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक युवकों में जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद यह घटना घटी। वहीं मंदिर से दर्शन करके निकल रहे दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी एक युवक भी गोली लगने से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबीर अपने दोस्तों कल्लू पुत्र राजकुमार, अरविंद पुत्र रामऔतार निवासी ढुइयां व बडन्कू पुत्र शिवचरन निवासी पक्कापुल के साथ गांव के निकट छोटे बड़े साहब की दरगाह के पास खड़ा था। तभी वहां मोहल्ला जुगियान निवासी सुनहरा व पुत्तन पहुंच गये। रामबीर अपने साथियों के साथ आपस में मजाक कर रहा था। जिस पर सुनहरा ने विरोध करते हुए कहा कि वह लोग उसके साथ मजाक क्यों कर रहे हैं। इसी बात पर कहासुनी बढ़ती चली गयी। सुनहरा मौका देखकर पुत्तन के साथ वहां से वापस आ गया। 10 मिनट के बाद सुनहरा अपने साथी पुत्तन व अन्य दो अज्ञात लोगों के साथ छोटे बड़े दरगाह पहुंचा और रामबीर पर फायर झोंक दिया व फरार हो गये। घायल रामबीर को नाला मछरट्टा स्थित प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रूम सिंह मौके पर पहुंचे।
घटना के समय मंदिर से देवी दर्शन करके निकल रहे आदेश वर्मा उर्फ अद्दू पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा भी गोली लगने से घायल हो गये। आदेश को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी समझकर भीड़ ने युवक को धुना
जिस समय घायल रामबीर को देखने के लिए अस्पताल में उसके परिजनों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी तभी वहां एक युवक पहुंचा जिसको देखकर भीड़ ने उसपर परिजनों ने घटना में शामिल होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। जिस पर भीड़ उसे पीटने लगी। युवक जान बचाकर नाला मछरट्टा की तरफ अंधेरे में भाग गया। भीड़ ने धर्मा पुत्र नत्थू निवासी सुनार वाली गली को आरोपी समझ कर पिटायी कर दी। सड़क पर खींच खींच कर आरोपी को पीटा गया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।