घर जा रहे युवक से बाइक लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सातनपुर नगला ताल निवासी हैप्पी यादव पुत्र अजय यादव की बाइक घर जाते समय सातनपुर रेलवे क्रासिंग के निकट कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट ली। मामले की तहरीर कोतवाली में दी गयी है।

हैप्पी यादव ने बताया कि उसके पिता नगला लाल बाग में चौधरी ट्रैवल्स के नाम से एजेंसी चलाते हैं। वह शहर क्षेत्र के आवास विकास बढ़पुर स्थित जैन अस्पताल के पीछे से बाइक संख्या यूपी 86 एफ 0975 से सातनपुर जा रहा था। तभी अचानक आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और तमंचे की वट मारकर उसे घायल कर दिया। मामले की तहरीर शहर कोतवाली में दी गयी है। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि घटना संदिग्ध है। किसी ने 100 नम्बर पर झगड़े की सूचना दी थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा। मामला आपसी विवाद का है।