फर्रुखाबाद: उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने रविवार को रामनगरिया मेला तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साइकिल स्टैंड की जगह पर बिना टेंडर आलू की कई दुकानें सजीं देखकर उन्होंने फोन पर मेला प्रबंधक को जमकर लताड़ लगा दी। मेला प्रबंधक से कहा कि यदि कल तक आलू की सभी दुकानें यहां से नहीं हटायी गयीं तो जेसीबी से वह खुद हटवा देंगे।
रविवार को एसडीएम सदर मेला रामनगरिया का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें घटियाघाट बंधे के नीचे लगभग एक दर्जन झोपड़ीं पड़ी दिखायी दीं। जिन लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने मेला प्रबंधक को रुपये देकर आलू की दुकानें लगाने के लिए झोपड़ियां रखीं हैं। जिस पर एसडीएम ने मेला प्रबंधक द्वारा काटी गयीं रसीदें दिखाने को कहा। जिस पर उन्होने कहा कि रसीदें उन लोगों को नहीं दी गयी है। हर वर्ष ऐसे ही रुपये ले लिये जाते हैं उसी तरीके से इस वर्ष ले लिये गये है। जिस पर एसडीएम ने कहा कि तत्काल अपनी झोपड़ियों को हटा लें। तथा झोपड़ियों के आगे रखा कूड़ इत्यादि भी मेला से बाहर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कई बार मेले में कूड़ा इत्यादि में आग लग चुकी है। जिसको मद्दे नजर रखते हुए कोई भी आग वाली दुकान भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर नहीं लगायीं जायें।
वहीं एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने मेला प्रबंधक सुरेश सोमवंशी को फोन लगाकर पूछा कि उन्होंने आलू की दुकानें यहां लगवायीं हैं। जिस पर उन्होंने मना किया तो एसडीएम ने उन्हें जमकर हड़काते हुए कहा कि कल तक सभी आलू की दुकानें इस स्थान से हटा दें। नही तो दूसरे दिन वह खुद जेसीबी से झोपड़ियों को हटवा देंगे।
वहीं मौके पर मौजूद तहसीलदार सदर ने अमीन संदीप दीक्षित को बुलाकर कहा कि आलू की दुकानों की बोली लगाई जायेगी। जिसके लिए तारीख निश्चित कर लें। अच्छी बोली लगाने वाले को आलू दुकान का ठेका दिया जायेगा।
पुल पर रोडवेज खराब होने से एसडीएम की गाड़ी जाम में फंसी
रामनगरिया पुल पर रोडवेज बस खराब हो जाने से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। रामनगरिया मेले का निरीक्षण करने गये एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा की गाड़ी भी जाम में फंस गयी। पुलिस के काफी प्रयास करने के बाद जाम से गाड़ी को निकलवाया जा सका। रामनगरिया मेले के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से लगने वाले जाम के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक कोई उपाय नहीं किये गये है। जिससे अभी से ही जाम की स्थिति बनने लगी है। मेला शुरू होने पर लोगों को अत्यधिक जाम से जूझना पड़ सकता है।