फर्रुखाबाद : बरेली मण्डल की थल सेना की रैली भर्ती का आयोजन राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ की तरफ से किया जा रहा है। रैली भर्ती में मंगलवार को फर्रुखाबाद के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। हजारों की भीड़ पहुंचने पर अभ्यर्थियों में धक्कामुक्की हो गयी। धक्कामुक्की के बाद मची भगदड़ में कई अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गये। घायल दो अभ्यर्थियों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना में भर्ती के लिए युवाओ में जोश साफ नजर आया। हजारों की भीड़ सुबह २ बजे से ही बरगदियाघाट भर्ती स्थल पहुंच गया। भारी पुलिस फोर्स लगाने के बाद भी युवाओ को शांत रखने में काफी पापड़ बेलने पड़े। सुबह लगभग पांच बजे कुछ शरारती तत्व के अभ्यर्थियों ने धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी। धक्कामुक्की के दौरान अभ्यर्थियों में भगदड़ मच गयी। भगदड़ में कई अभ्यर्थी गिर गये जिससे युवा उनके ऊपर से निकल गये। जिससे अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में कई अभ्यर्थियों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं भगदड़ में घायल सूर्य प्रताप पुत्र रामप्रकाश निवासी कछियापुर नबावगंज व आलोक पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी हरसिंहपुर गोवा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया । दोनो युवकों ने बताया कि वह लोग पुलिस कर्मियों की लाठी लगने से घायल हुए हैं।