युवती से छेड़छाड़ में सफाईकर्मी पुलिस को सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दिल्ली रेप काण्ड के बाद पुलिस व सामाजिक संगठन भले ही हरकत में आये हों लेकिन युवतियों व महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनायें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात जहां एक युवती को बलात्कार के प्रयास में जिंदा जलाने का प्रयास किया गया वहीं गुरुवार को एक सफाईकर्मी ने भरे बाजार ही एक युवती से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। गुस्साये लोगों ने सफाईकर्मी को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कमालगंज नई बस्ती में अपने मामा राशिद के यहां रहने वाली युवती गुरुवार को सुबह फतेहगढ़ चौराहे पर छोले भटूरे खा रही थी। उसी समय चौराहे पर ही सफाईकर्मी अमर सिंह पुत्र शमशेर सिंह भी आ गया। जिसने युवती से कहा कि 500 रुपये ले लो और हमारे साथ चलो। इसके अलावा सफाईकर्मी युवती से छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा। यह देख वहां बैठे लोग दंग रह गये। भरे बाजार युवती से छेड़छाड़ व रुपये की पेशकश करने की बात आग की तरह फैल गयी। लोगों ने तुरंत ही सफाईकर्मी को पीटना शुरू कर दिया। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने सफाईकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी। वहीं युवती को पहले कोतवाली ले जाया गया बाद में उसे उसके घर भेज दिया। जानकारी मिली है कि अमर सिंह स्टेशन हैडक्वार्टर पर सफाईकार्य करता है।

पीड़ित युवती ने बताया कि वह भीख इत्यादि मांगकर गुजर बसर करती है। वह कमालगंज बाबा की दरगाह पर आयी थी। जहां पर कुछ न मिल पाने के कारण फतेहगढ़ आयी थी।