व्यापारी 15 जनवरी तक खुद ही हटा लें अतिक्रमण: एसडीएम

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने सीओ अमृतपुर, एसओ व अन्य व्यापारियों के साथ पैदल मार्च करके व्यापारियों को हिदायत दी कि वह लोग 15 जनवरी तक खुद ही अपनी दुकानों के सामने पड़ी पटिया व टीन शेड इत्यादि को हटा लें, वरना 15 के बाद उनके खर्चे पर ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया जायेगा।

थाना कमालगंज में एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, सीओ अमृतपुर विजय बहादुर सिंह एवं एसओ राघवन सिंह ने नगर के दुकानदारों और व्यापार मण्डल के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान व्यापारियों को निर्देश दिये गये कि आप लोग अतिक्रमण स्वयं हटा लें नहीं तो हमारी तरफ से जो कार्यवाही होगी उसमें जिसका अतिक्रमण हटाया जायेगा उससे खर्चा लगेगा। बैठक के बाद मुख्य मार्ग पर अधिकारियों ने मार्च किया और दुकानदारों को निर्देश दिये कि 15 तारीख तक हर हाल में नाली इत्यादि से पटिया हटा लें व टीन शेड हटा लें। नहीं तो 16 तारीख को जेसीबी लाकर तुड़वा दिया जायेगा।
एसडीएम सदर ने कहा कि आप लोग अतिक्रमण सम्बंधी मामलों में सहयोग करें। इस बीच लोगों ने रेलवे तिराहे पर टेंपो से जाम लगने की शिकायत की व कहा कि आने जाने वाली महिलाओं को यहां खड़े होने वाले लोग छेड़ छाड़ करते हैं। जिसकी व्यवस्था की जाये। एसओ राघवन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस से सम्बंधित शिकायत हो तो उन्हें तत्काल बतायें। शरारती तत्वों को टिकने नहीं दिया जायेगा।

इसके बाद नगर के व्यापार मण्डल के नेताओं ने एसडीएम से विद्युत सम्बंधी शिकायत की। व्यापारियों ने कहा कि उनसे शहरी क्षेत्र के हिसाब से बिल लिया जा रहा है जबकि ग्रामीण के अनुसार विद्युत सप्लाई की जा रही है। दो घंटे रात में दो घंटे दिन में ही बिजली आ रही है। जिस पर एसडीएम ने कहा कि उन्हें लिख कर दें विद्युत विभाग से बात की जायेगी।
इस दौरान अध्यक्ष नन्हें पण्डित, अनिल गुप्ता, राकेश दिवाकर, हारुन प्रधान, दिलशाद, सपा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश हलवाई, प्रमोद यादव, आदि एक सैकड़ा लोगों ने भाग लिया।