लाल सराय सब्जीमण्डी टंकी के नीचे पहुंची, सड़क पर मोटरसाइकिलें खड़ी कर बनवाये डिवाइडर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार प्रातः सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में लाल सराय सब्जी मण्डी मुख्य मार्ग से हटाकर टंकी के नीचे पहुंचा दी गयी। जिसके बाद घुमना से चौक तक बीच में बाइकें व साइकिलें खड़ी कराकर जनता को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, ़क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार प्रातः से ही लाल सराय मुख्य मार्ग पर सब्जी मण्डी नहीं लगने दी। नगर पालिका की जेसीबी ने पहुंचकर लालसराय टंकी के नीचे की भूमि समतल कर दी तो दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान का चयन कर दुकानें लगाना शुरू कर दीं। लाल सराय टंकी के नीचे सब्जी मण्डी स्थानांतरित कराने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार घुमना पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानों के सामने खड़ी की गयीं बाइकों को रोड के बीचों बीच चौक तक खड़ी करवा दीं। जिससे सड़क पर डिवाइडर की स्थिति बन गयी और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया।

व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के अलावा अन्य व्यापारी नेता भी नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी के साथ पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे। घुमना से होते हुए प्रशासनिक अधिकारी लोहाई रोड पहुंचे जहां उन्होंने कई दुकानों का अतिक्रमण हटवाया व दुकानों के सामने बनायी गयी सीमेंट की पटिया हटाकर जाल लगाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान लोहाई रोड पर विनोद कुमार, अनूप मिश्रा आदि को सीमेंट की पटिया हटाने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट ने दिये।