ब्लाक प्रमुख चुनाव: सपाइयों व बसपाइयों के बीच झड़प, पुलिस ने दौड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को विकासखण्ड बढ़पुर में ब्लाकप्रमुख चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। कड़ाके की ठंडे और कोहरे के चलते मतदान निर्धारित समय से कुछ विलम्ब से प्रारंभ हो सका। विकासखण्ड कार्यालय के बाहर बैरीकेटिंग कर पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। धीरे-धीरे सपाइयों का जमावड़ा शुरू होने लगा। सपा जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह यादव बॉबी अपने समर्थकों के साथ ब्लाक मुख्यालय के बाहर मौजूद रहे। थोड़ी देर में वाहनों से बीडीसी सदस्यों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। बसपा नेता महेन्द्र कटियार भी समर्थकों सहित मौजूद रहे। धूप निकलने के साथ ही माहौल गर्माने लगा। गेट पास भीड़ लगाने को लेकर सपा प्रत्‍याशी के पिता डीएस यादव और बसपा प्रत्‍याशी के पिता महेंद्र कटियार के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को डंडे फटकार कर दौड़ायया।

विदित है कि दृगपाल सिंह के भाई यशपाल सिंह व महेन्द्र कटियार के पुत्र गुरुदीप सिंह के बीच सीधा मुकाबला है। बीडीसी सदस्यों के पहिचान पत्रों की जांच के दौरान दोनो पक्ष के समर्थकों के बीच कई बार नोकझोंक भी हुई। बुरकापोश बीडीसी सदस्यों ने भी मतदान में भाग लिया।