एक डाक्टर नहीं दे सके स्वास्थ्य मंत्री

Uncategorized

फर्रुखाबाद7july: सूवे के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र उर्फ़ अन्टू आज यहाँ जिले में एक मात्र रेडियोलाजिस्ट को तैनात किये जाने की मांग पूरी नहीं कर सके. ५० शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय लिंजीगंज के लोकार्पण समारोह के दौरान बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति ने श्री मिश्र से जनता की बेहद मांग रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति किये जाने की मांग की.

पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम ने भी कुछ अच्छे डाक्टरों की तैनाती किये जाने की फ़रियाद की. मुख्यमंत्री व स्वयं की शान में कसीदें पड़ने वाले स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्र ने अपनी ही पार्टी के लोगों की मांग के बारे में एक शब्द तक नहीं कहा. बल्कि केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि जब तक ९०% बिजली देने का वायदा नहीं किया जायेगा तब तक उनकी किसी भी विधुत परियोजना को मंजूरी नहीं दी जायेगी.

श्री मिश्र के २ घंटा विलम्व से पहुँचने के कारण लोग भीषण गर्मी में काफी परेशान रहे भीड़ जुटाने के लिए जादूगर ने करतब दिखाए.कर्मचारी नेता अखिलेश अग्निहोत्री शिकायती पत्रों को लेकर कई बार मंच पर जाकर मंत्री से मिले. वहीं गिडगिडाने के बाबजूद भी बृद्ध शिवनरायण अग्निहोत्री, श्रीमती रमला राठौर आदि को मंच पर नहीं चढ़ने दिया.

श्री मिश्र ने लिंजीगंज लोहिया अस्पताल में आयुर्वेदिक अस्पताल का भी लोकार्पण किया. जिलाधिकारी के धन लक्ष्मी सीएम्ओ डा० पीके पोरवाल एएसपी वीके मिश्र बसपा नेता गंगाराम जाटव, महेंद्र सिंह कटियार मंत्री प्रतिनिधि जितेन्द्र ओझा मौजूद रहे. संचालन अंजुम दुवे ने किया.