मंत्री ने स्वीकारी प्रदेश में शिक्षा की दुर्दशा, कक्षा 5 का छात्र नहीं सुना पाता तीन का पहाड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में कन्या विद्या धन योजना के चेक वितरण कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री शिव कुमार बेरिया ने उद्घाटन के बाद कहा कि प्रदेश में शिक्षा का माहौल बहुत बुरा होता जा रहा है। बेसिक स्कूलों में कक्षा 5 का बच्चा 3 का पहाड़ा नहीं सुना पाता। उन्होंने कहा कि पुरानी शिक्षा प्रणाली में कुशल युवक का निर्माण करना था लेकिन आज की शिक्षा कटोरा पकड़ाने का काम कर रही है।

जनपद में ही नहीं समूचे प्रदेश में आये दिन शिक्षा विभाग की दुर्दशा को लेकर सवाल खड़े किये जाते रहे। वहीं सरकार द्वारा शिक्षा सुधार के लिए तमाम योजनाओं को संचालित किया गया। लेकिन इन योजनाओं को भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथों में सौंपकर बेसिक शिक्षा का हाल बद से बदतर ही होता चला गया। शनिवार को बेसिक शिक्षा का हाल वयां करते हुए प्रभारी मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा बुरा हाल है। आज जब स्कूलों में चेकिंग करने जाओ तो कक्षा पांच का बच्चा तीन का पहाड़ा नहीं सुना पाता। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रदेश में शिक्षा का माहौल लगातार बुरा होता जा रहा है।
वहीं उन्होंने कहा कि हमारे देश में बेटियों का भविष्य खतरे में है। आये दिन गैंगरेप हो रहे हैं। इतना ही नहीं यहां बेटियों को पेट में ही मार दिया जाता है। बेटियां इंटर से आगे की पढ़ाई नहीं कर पातीं। कहीं पैसों की समस्या है तो कहीं दूसरी सामाजिक समस्यायें। इसी को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार ने कन्या विद्या धन योजना शुरू की है। जिसमें 30 हजार रुपये में छात्रायें आगे की पढ़ाई कर अपना भविष्य बना सकती हैं।

इस दौरान 525 छात्राओं को 30-30 हजार रुपये की चेकें वितरित की गयीं। चेक वितरण के दौरान होमगार्ड व पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, सीडीओ ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय, सीएमओ राकेश कुमार, डीआईओएस नंदलाल भी मौजूद रहे।

कायमगंज स्‍थित अप्र के अनुसार : कन्या विद्यापीठ इण्टर कालेज में कन्या विद्याधन योजना के अन्तर्गत 56 छात्राओं को चेक वितरण किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में जिलापूर्ति अधिकारी गुलाब चन्द्र द्वारा चेकों को वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक डा0 वीरेन्द्र सिंह गंगवार मौजूद रहे। जिलापूर्ति अधिकारी गुलाब चन्द्र अपने निर्धारित समय 12 बजे से हटकर दोपहर लगभग 2 बजे विद्यालय पहुंचे।