अरविंद केजरीवाल की सभास्थल का फैसला करेगा कोतवाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व लुईस खुर्शीद पर जाकिर हुसैन ट्रस्ट में घोटालों के आरोपों को लेकर 1 नवम्बर को फर्रुखाबाद आ रहे अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए जनपद में इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। केजरीवाल की सभा के लिए एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने प्रशासन से अनुमति मांगी है। सभा की अनुमति के लिए कोतवाल की मोहर लगना बाकी बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एआईसी कार्यकर्ता एडवोकेट लक्ष्मण सिंह जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने 1 नवम्बर को होने वाली अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए लिखित रूप से अनुमति मांगी। जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को सभा की स्वीकृति के लिए लिख दिया। जिसके बाद लक्ष्मण सिंह फाइल को लेकर एसपी के पास पहुंचे। जानकारी मिली है कि पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं। अब शहर कोतवाल के ऊपर ही केजरीवाल की सभा की अंतिम मोहर लगनी बाकी बतायी जा रही है। सभा के लिए तीन स्थलों के नाम दिये गये हैं। जिनमें क्रिश्चियन कालेज मैदान, पटेल पार्क, डीपीवीपी के आप्शन दिये गये हैं। अब प्रशासन के ऊपर है कि वह सभा स्थल के लिए कहां की अनुमति दे। वैसे केजरीवाल की सभा के लिए भारी भीड़ को देखते हुए क्रिश्चियन कालेज मैदान या पटेल पार्क में से एक की अनुमति मिलना तय माना जा रहा है।