फर्रुखाबाद: रामनगरिया संत समिति एवं आत्मानंद विज्ञान पीठ आश्रम की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर रामनगरिया मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मांगें रखीं गयी हैं। इस सम्बंध में संतों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को भी पत्र सौंपा है। जिसमें 27 जनवरी से लगने वाले रामनगरिया मेले में आने वाले कल्पवासियों को इलाहाबाद कुम्भ मेले जैसी प्रशासनिक सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की गयी।
संतों ने पत्र में कहा कि फर्रुखाबाद में 1986 से रामनगरिया मेला एवं विकास प्रदर्शनी के नाम से लगाया जाता है। जिसमें समीपवर्ती जनपदों के लाखों लोग कल्पवास के लिए आते हैं। कल्पवासियों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पेयजल, सफाई, विद्युत, समतलीकरण, सड़कें, चिकित्सा एवं मार्ग सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था की जानी चाहिए। वहीं इस वर्ष इलाहाबाद कुंभ पड़ने के कारण स्नान और कल्पवास का विशेष महत्व बढ़ गया है। इस वर्ष इस मेले में दिनांक 27 जनवरी से 26 फरवरी तक कल्पवास एवं स्नान होगा।
संतों ने मांग की है कि कल्पवासियों को पौष पूर्णिमा के दो दिन पूर्व से ही सारी सुविधायें मुहैया करायी जानी चाहिए। जिससे कल्पवासियों को दिक्कतों से न जूझना पड़े। पत्र पर रामानंद सरस्वती, ओंकार चैतन्य, हनुमान आश्रम, ओमदास, ब्रह्मस्वरूप, पूर्णेश्वरानन्द सरस्वती आदि मौजूद रहे।