फर्रुखाबाद महोत्सव: सेंटा क्लाज कार्टून बना नन्हें मुन्नो ने वाहवाही लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोलहवें फर्रुखाबाद महोत्सव के अन्तर्गत पटेल पार्क में सीनियर एवं जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नन्हें मुन्ने बच्चों ने सेंटा क्लाज का कार्टून बनाकर वाहवाही लूटी।

चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक मण्डल में शामिल नीरज शुक्ला, प्रभा कनौजिया व भारती मिश्रा ने सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को प्राकृतिक चित्रण एवं जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं को सेंटा क्लाज का कार्टून चित्रण करने को दिया। प्रतिभागियों ने अच्छे चित्र बनाकर रंगों से उन्हें सजीव कर दिया। इस दौरान एनएकेपी, बद्री विशाल, एनएकेपी इंटर कालेज, मदन मोहन कनौडिया इण्टर कालेज, रामानंद बालिका इंटर कालेज, ब्लू वेल स्कूल फतेहगढ़, माडर्न पब्लिक स्कूल, ग्रीन वैली, आल स्कालर्स, लोरेटो पब्लिक स्कूल व सरस्वती बालिका स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में टिंवकल राजपूत प्रथम, स्वेता शाक्य द्वितीय, प्रांजुल को तृतीय स्थान मिला। शीतल राजपूत व सुरभि गोस्वामी को सांत्वना पुरस्कार से ही सांत्वना करनी पड़ी। वहीं जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों में विश्वानी साहू प्रथम, अर्चना राजपूत द्वितीय, वैष्णवी सिंह तृतीय स्थान पर रहे। निधि राजपूत व आदित्य राजपूत को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। सब जूनियर वर्ग में मुस्कान प्रथम, नव्या द्वितीय व सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।