अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर नहीं पहुंचे वरिष्ठ भाजपाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर भाजपाइयों ने बैठक का आयोजन कर जन्म दिन मनाया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सुशील शाक्य, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी व प्रांशुदत्त नहीं पहुचे।

भाजपा नेत्री रमा कनौजिया के नई बस्ती स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बोलते हुए अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा0 राजेश्वर सिंह ने कहा कि श्री बाजपेयी के व्यक्तित्व को शब्दों में बांध पाना संभव नहीं है। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।  भाजपा प्रदेश मंत्री डा0 रजनी सरीन ने अनुभवों को बताते हुए कहा कि उनके सरल स्वभाव के कारण वे लोगों में जगह बनाने मे सफल रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अटल जी के जन्म दिन पर भेदभाव भुलाकर हम सबको संगठन कार्य में लगना चाहिए।

व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ओजस्वी विचारों के धनी हैं। उनके विचारों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान भास्करदत्त द्विवेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने आजीवन देश व पार्टी के हित में कार्य किया। अटल ही एक ऐसे नेता हुए जिनके व्यक्तित्व पर कोई दाग नहीं लगा।

भाजपा नेत्री चित्रा अग्निहोत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का नाम जुवां पर आते ही उनके प्रधानमंत्रित्व काल की याद आ जाती है। उनके जैसा प्रधानमंत्री देश में होना नामुमकिन सा दिखायी देता है। रमा कनौजिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने पार्टी के हित में कार्य किया। अटल बिहारी ने भाजपा का नेतृत्व बड़े ही सक्रियता और निष्ठा के साथ किया। हमें उनके आचरण को अपने जीवन में उतारना चाहिए। पूरे कार्यक्रम के आयोजन तक भाजपा के नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, प्रांशुदत्त द्विवेदी व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य नहीं पहुंचे। मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रोग्राम में शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज, संजय गर्ग, कुलदीप दुबे, डा0 प्रशांत पाण्डेय, दिनेश कटियार, ममता सक्सेना, हाजी पुत्तन मिया, एच एस गिरी, विमल कटियार, नंदकिशोर कटियार, कालका प्रसाद राजपूत, रामप्रकाश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।