शहर में हो रहीं तड़ातड़ चोरियां, एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही पुलिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 2012 जाते जाते शहर में चोरी का ग्राफ बढ़ाती जा रही है। लेकिन इसका कोई फर्क जनपद पुलिस पर नहीं पड़ रहा है। शहर में बीते कुछ दिनों में ही दर्जन भर से अधिक चोरियां हो गयीं लेकिन पुलिस अपने रिकार्ड में इनको दर्ज करने के नाम पर कतरा रही है। बीते दिन ही घटियाघाट पर दो सर्राफा दुकानों को अपना निशाना बनाया था। वहीं सोमवार को पुनः पक्कापुल स्थित एक किराना दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। लेकिन पुलिस है कि शिकायत दर्ज करने के नाम पर पीड़ित को कोतवाली से ही टरका रही है।

रविवार की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिम्तसुमाल निवासी किराना दुकानदार हीरालाल सिंधी की पक्कापुल स्थित किराने की दुकान को अपने निशाने पर लिया और पीछे से नकब लगाकर उसमें रखे 800 रुपये की रेजगारी और 13 हजार रुपये का सामान पार कर दिया। पुलिस को तहरीर दी गयी लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

वहीं घटियाघाट चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्‍थित मुख्‍य बाजार में सर्राफे की दो दुकानों के शटर चोरों ने तोड़ कर सोने चांदी के जेवर उड़ा दिये थे। दुकान मालिक शिवराम सिंह पूत्र करोड़ी लाल निवासी अमेठी कोहना के अनुसार दुकान से आधा किलो पुरानी व दो किलो नयी चांदी, 10 ग्राम नाक के फूल, एक जोड़ी कुंडल व मोती की माला चोरी गया था। उसी दिन जय गंगा ज्‍वैलर्स के मालिक संजीव कुमार पुत्र पन्‍ना लाल निवासी खतराना फर्रुखाबाद की दुकान से भी बीस हजार रुपये नगद व खाली पर्स-कलंडर आदि चोरी कर लिये गये थे।

२२ दिसम्बर को ज्वैलर्स अनिल कुमार वर्मा निवासी चिंतामणि स्टेट बैंक की ज्वैलर्स की दुकान 60 चांदी के सिक्के, दो प्लेटें सहित तकरीबन डेढ़ किलो चांदी के अन्य आभूषण के अलावा 7 हजार रुपये नगद चुरा लिये थे।

तड़ातड़ चोरियों ने व्यापारी वर्ग को हिलाकर रख दिया है। बीते दिनों सबसे ज्यादा सर्राफा व्यापारियों को ही चोरों ने निशाना बनाया। लेकिन पुलिस ने मामलों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। इस सम्बंध में व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया कि वह घटियाघाट के सर्राफा व्यापारियों की चोरी हो जाने की सूचना पर गये थे। उन्होने कहा कि पुलिस ने अगर एफआईआर नहीं लिखी है तो पीड़ित व्यापारियों को बात करनी चाहिए। जिस पर व्यापार मण्डल सम्बंधित कोतवाली पुलिस पर शिकंजा कस सके।