क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाल खुशियां मनायीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद : शहर के विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रेम के मसीहा प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस समारोह को बड़े धूमधाम से मनाया। उन्होंने प्रभु के प्रति अपनी आस्था गीतों, कविताओं, कहानियों व नाटकों के माध्यम से प्रकट की।वहीं प्रभु यीशु मसीह के अनुयायियों ने शहर के मुख्य मार्ग से होकर एक शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा में बच्चों व अन्य लोगों ने जमकर नृत्य एवं गानों का आनंद लिया।

भारत में ईसाइयों की आबादी भले ही 2.3 प्रतिशत ही हो, लेकिन इस धर्म के सबसे बड़े त्यौहार क्रिसमस एवं अंग्रेजी नववर्ष के आगमन पर हर वर्ग खुलकर उत्सव मनाता है। छुट्टियों में लोग परिवार व दोस्तों के साथ घूमने-फिरने जाते हैं। होटलों का व्यवसाय बढ़ जाता है। इसलिए होटलों, रिसॉर्टो एवं जश्न के ऐसे अड्डों पर क्रिसमस की तैयारियां डेढ़ से दो माह पहले ही शुरू हो जाती है। बड़े-बड़े तारांकित होटलों में तो केक मिक्सिंग सेरेमनी के रूप में होने वाले इस उत्सव में कुछ खास मेहमानों को बुलाकर उनके हाथ से क्रिसमस का केक बनाने की शुरुआत की जाती है।

सोमवार को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर शहर के सभी चर्च रोशनी से जगमगा दिये गये। ईसामसीह के अनुयायियों द्वारा मुख्य मार्ग से होती ही एक शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में नाच गानों का जमकर लुत्फ उठाया।