रेल कर्मियों के साथ मारपीट में आजम खान के विरुद्ध एफआईआर

Uncategorized

उत्‍तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री आजम खान एक बार फिर विवादों में हैं। इसबार उन पर रेल कर्मियों को पीटने और उन्‍हें मुर्गा बनाने का आरोप है। इस मामले में आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार मामला अमृतसर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल ट्रेन का है। इस ट्रेन के एसी कोच में चलने वाले रेलवे कर्मचारियों का आरोप है कि आजम खान ने उन लोगों के साथ मारपीट की और बहुत देर तक मुर्गा बनाकर बैठाए रखा। एसी कोच अटेंडेंट निर्मल यादव ने पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि आजम खान जैसे ही कोच में चढ़े उन्‍होंने सबको हड़काना शुरु कर दिया। निर्मल यादव ने बताया कि आजम खान ने उन्‍हें थप्‍पड़ मारा और बाकी के कर्मचारियों को मुर्गा बना दिया। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात जब पंजाब मेल रामपुर पहुंची, तो मंत्री अपने दलबल के साथ एसी डिब्बे में चढ़ गए। मंत्रीजी ने एसी कोच के अटेंडेंट निर्मल को बुलाया और बिस्तर साफ न होने की बात कहते हुए डांटा। अटेंडेंट ने जब उन्हें बताया कि उनके पास ऐसे ही बिस्तर हैं तो आजम खां ने थप्पड़ जड़ दिए। देखते ही देखते मंत्री के समर्थकों ने बाकी अटेंडेंट्स को भी बुलाकर उन्हें मुर्गा बना दिया। मुर्गा बने हुए अटेंडेंट्स को समर्थक पीटते रहे। सभी अटेंडेंट्स ने आजम खान से माफी मांगते हुए जब बख्श देने की गुहार लगाई, तब जाकर मंत्रीजी ने कहा कि अगर पंजाब मेल यूपी से होकर गुजरेगी तो इसे अपनी व्यवस्था सुधारनी होगी।

प्रदेश की सरकार में एंग्री मिनिस्‍टर के नाम से चर्चित नगर विकास मंत्री आजम खान लगभग सात महीने के अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था व कार्यों में लापरवाही को लेकर दर्जनों अफसरों को निलंबित कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्‍ह‍ोंने कई मंत्रियों और अधिकारियों को को बुरा भला कह कर विभाग से बाहर भी किया है। हालांकि इस मामले में आजम खान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।