छात्रों के उज्जवल भविश्य के लिए खेलकूद आवश्यक : बीएसए

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कायमगंज स्थित एसएनएम इंटर कालेज के ग्राउंड में मिनी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बोलते हुए बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविश्य के लिए खेलकूद आवश्यक हैं। खेलों से मानसिक व शारीरिक वृद्वि में गति आती है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम राकेश कुमार पटेल एवं जिलाबेसिक शिक्षाधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन के साथ किया। इसके बाद एसडीएम ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ के प्रतिभागियों को रवाना किया। जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आरेन्द्र ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन व्यायाम शिक्षक सुधीर कुशवाहा ने किया। ब्लाक व्यायाम शिक्षक आलोक यादव, मनीष व संजीव यादव ने भी मुख्य अतिथि को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वसीमुद्दीन, प्रभात दुबे, चन्द्रकान्त शुक्ला, अनुराधा, राधारानी गुप्ता, लईक मुहम्मद, अशोक कुमार, राजकिशोर शुक्ला, कालीचरन की उपस्थित रही। वहीं निर्णायक मण्डल मंे संजीव कटियार, सुधीर कुशवाहा, आलोक यादव, मनीष यादव, व संजीव की भूमिका सराहनीय रही।