बैंक में चालान जमा करने गये युवक की दरोगा द्वारा पर्ची फाड़ने पर विवाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चालान जमा करने के लिए लगी भीड़ में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब चालान जमा करने आये एक युवक को बैंक में प्रवेश के लिए दी गयी पर्ची दरोगा द्वारा फाड़ दी गयी। जिससे मौके पर मौजूद भीड़ उग्र हो गयी और दरोगा से जमकर विवाद हुआ। नौवत धक्कामुक्की तक पहुंच गयी।

गुरुवार को स्टेट बैंक में टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा चालान जमा करने के लिए महिलाओं व पुरुषों की अलग अलग लाइनें लगायी गयी। स्टेट बैंक की शाखा में पहले से ही बैंक में प्रवेश करने के लिए पर्ची सिस्टम शुरू किया गया था। जिसके हाथ में पर्ची होगी काउंटर पर बैठे कर्मी उसी का चालान जमा करेंगे। बीते बुधवार को चालान जमा करने आये कैन्ट कासिम बाग निवासी राजकुमार पुत्र विजय पाल को दरोगा केसी द्विवेदी ने हड़का कर उसके हाथ से पर्ची लेकर फाड़ दी और उसे भगा दिया। जिस पर राजकुमार पुनः गुरुवार को बैंक पहुंचा तो उस समय दरोगा केसी द्विवेदी भी मौजूद थे। जिस पर उसने फार्म जमा करने की बात कही तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उससे प्रवेश पर्ची मांगी। जिस पर उसने फटी हुई पर्ची दिखायी तो दरोगा केसी द्विवेदी ने उसको पुनः हड़का दिया। तभी लाइन में लगे तलैया फजल इमाम निवासी श्यामदास गुप्ता ने इसका विरोध किया तो दरोगा ने उसके साथ भी बदसलूकी कर दी। जिस पर श्यामदास गुप्ता के साथ दरोगा का काफी विवाद हो गया। तभी लाइन में लगे अन्य युवक उग्र हो गये। जिस पर नौवत खींचातानी पर भी आ गयी।

मौके को भांपकर दरोगा ने अपनी गलती स्वीकार की और युवक राजकुमार को फार्म जमा करने के लिए बैंक के अंदर भेजा गया।