फर्जी नम्बर प्लेट में पकड़ा गया ट्रक चालक जेल गया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों शहर क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित एक ट्रांसपोर्ट से पकड़े गये फर्जी नम्बर प्लेट ट्रक के साथ आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

विदित है कि बीते दिनों आईटीआई क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित यू पी दिल्ली ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़े ट्रक संख्या यूपी 52 एफ 7466 को शक होने पर पुलिस ने पकड़ लिया था। जिसमें मुख्य चालक फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक के साथ आरोपी वैजनाथ पुत्र पारस गुप्ता निवासी सोनवर्षा बाजार टोला धुमरी, चोरी चोरा गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके पास से ट्रक के कागजात व डीएल मिले थे। जिनको जांच में पुलिस ने फर्जी पाया। मंगलवार शाम आरोपी वैजनाथ पर धोखाधड़ी की धारा 420 के अलावा 467, 468, 470, आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी वैजनाथ को जेल भेज दिया।

होटल मालिक के घर चूना लगाने वाला नौकर गया जेल

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी होटल मालिक बलराम राजपूत के घर उस समय चोरी हुई थी जब वह पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने गया था। शक की सुई होटल मालिक की पुत्र वधू पर भी आयी थी। जिससे पूछताछ में उसने अपने ही होटल में काम करने वाले जलालाबाद के मंजनाथ निवासी विजय शर्मा पुत्र रामबख्स को सारा जेबर दे देने की बात कही थी। पुलिस ने विजय शर्मा को हिरासत में ले लिया था। लम्बी चली पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नौकर विजय शर्मा पुत्र रामबख्स के खिलाफ चोरी की धारा 381 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया। पकड़े गये आरोपी विजय शर्मा ने बताया कि उसने जेबर चुराकर नबावगंज के बाला जी ज्वैलर्स पर 95 हजार रुपये में बेचा था। चोरी के जेबर से ही युवक ने 54 हजार रुपये की एक बाइक भी खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी विजय शर्मा को चोरी की धारा में जेल भेज दिया।